महाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र में तमाशा व लावणी को फिर मिली अनुमति

राज्य सरकार ने करी 1 फरवरी से छुट देने की घोषणा

मुंबई/ दि.25– कोरोना महामारी के चलते राज्य में पाबंदियां लागू की गई थी. नाट्यगृह और सिनेमागृह को कुछ शर्त के आधार पर शुरु रखने की अनुमति दी गई है. ऐसे में तमाशा व लावणी कलाकारों के लिए बडी खबर है. राज्य सरकार ने 1 फरवरी से तमाशा व लावणी कार्यक्रम को अनुमति दी है. जिसके कारण अब ग्रामीण क्षेत्र की जत्रा में अलग ही रंग देखने को मिलेगा. पहले की तरह तमाशे और लावणी की गुंज सुनाई देगी. यहां आने वाले दर्शकों के फिर से अरमान पूरे होने की उम्मीद जाग गई है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के कारण फिर से स्थिति पहले जैेसे सामान्य होने जा रही है. इस वजह से राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रमों को कुछ स्तर पर अनुमति देने के लिए राज्य सरकार ने कदम उठाए है. फिलहाल नाट्यगृह, सिनेमागृह को 50 प्रतिशत क्षमता से शुरु रखा है. दोनो टीका लेने वाले और युनिवर्सल पास रहने वाले व्यक्तियों के लिए अनुमति दी गई है. इसके साथ ही अब तमाशा दिखाने वाले कलाकारों को भी बडी खबर है. महाराष्ट्र में फिर से तमाशा शुरु किया जा रहा है. तीसरी लहर के कारण राज्य में जत्रा और बैलगाडी दौड को भी कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के कारण अब ग्रामीण क्षेत्र की जत्रा मुख्य आकर्षक रहेगी. तमाशे और लावणी कलाकारों को राहत मिलेगी. आगामी 1 फरवरी से राज्य में तमाशा कार्यक्रमों को राज्य सरकार ने अनुमति दी है.

Related Articles

Back to top button