अमरावतीमहाराष्ट्र

तनुश्री मिश्रा का राष्ट्रीय मिनी गोल्फ हेतु हुआ चयन

अंडर-14 में राज्यस्तर पर किया शानदार प्रदर्शन

अमरावती/दि.1– स्थानीय ज्ञानमाता हाईस्कूल में कक्षा 8 वीं की छात्रा तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ जीवन बीमा सलाहकार चंद्रदत्त उर्फ राकेश मिश्रा की सुपुत्री तनुश्री मिश्रा ने गत रोज नागपुर में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-14 मिनी गोल्फ स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके लिए तुनश्री मिश्रा का अब राष्ट्रीय मिनी गोल्फ स्पर्धा के लिए चयन हुआ है. इसके साथ ही गत रोज हुई राज्यस्तरीय मिनी गोल्फ स्पर्धा में ज्ञानमाता हाईस्कूल व अमरावती डिस्ट्रीक्ट मिनी गोल्फ एसो. की टीम को शानदार प्रदर्शन हेतु जनरल चैम्पियनशीप ट्रॉफी भी हासिल हुई. इस टीम में तनुश्री मिश्रा भी शामिल थी.
तनुश्री मिश्रा ने अपनी इस सफलता और उपलब्धि का श्रेय ज्ञानमाता हाईस्कूल के प्रिन्सिपल फादर आरोक्य स्वामी, क्लास टीचर स्वप्ना मैडम, शालेय शारीरिक शिक्षक शिवदत्त धावडे तथा मिनी गोल्फ कोच ऋग्वेद सर को दिया है. साथ ही राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयनीत होने पर तनुश्री मिश्रा का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button