अमरावतीमहाराष्ट्र

तन्वी ने मनाया बेघर निराधार लोगों के साथ अपना जन्मदिन

अमरावती /दि.30– बडनेरा शहर के रहने वाले शैलेश और साक्षी जैन की लाडली बेटी तन्वी का जन्मदिन बडनेरा स्थित आधार शहरी बेघर निवारा केंद्र में मनाया गया. इस अवसर पर इन निराधारों को जैन परिवार की तरफ से अल्पोहार का वितरण किया गया.
इस आधार केंद्र में 62 वृद्ध महिला-पुरुष रहते है. इनमें दिव्यांग और मनोरोगी का भी समावेश है. इन सभी को परिवार के लोगों ने सालों से घर के बाहर निकाल दिया और शहर के फुटपाथों पर रहते आ रहे थे. उन्हें बडनेरा के इस निराधार केंद्र में आश्रय दिया है. वे पिछले अनेक वर्ष से इस आधार परिवार का हिस्सा बने है. ऐसे जरुरतमंद लोगाेंं के बीच अपनी लाडली बेटी तन्वी का जन्मदिन मनाकर जैन दम्पति ने हर्ष व्यक्त किया. इस अवसर पर शैलेश और साक्षी जैन ने कहा कि, उनकी बेटी तन्वी को भी भविष्य मे भगवान महावीर के बताये गये मार्ग पर चलकर जरुरतमंद लोगों की सेवा करने का भाव प्रकट होना चाहिये. ऐसे पावन उद्देश को सामने रखकर उन्होंने आधार परिवार मे जन्मदिन मनाया और हमेशा आधार परिवार से जुडे रहेंगे, ऐसे विचार व्यक्त किये.

 

Back to top button