महाराष्ट्र

कोविड-19 से दो पालक खो चुके बच्चों के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स

महिला व बाल विकास विभाग का निर्णय

मुंबई/प्रतिनिधि दि.१०कोविड-19 बीमारी से दो पालक गंवा चुके बच्चों को उनका अधिकार दिलवाने तथा उनकी सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना करने की दृष्टि से जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स गठित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इस संबंध में आज राज्य सरकार के महिला व बाल विकास विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है.
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित किए जाने वाले टास्क फोर्स में संबंधित जिला क्षेत्र के मनपा आयुक्त, पुलिस आयुक्त, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक, जिला विधी सेवा प्राधिकरण सचिव, जिला बालकल्याण समिति के अध्यक्ष, जिला शल्य चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सदस्य के रुप में काम संभालेंगे वहीं जिला बालसुरक्षा अधिकारी समन्वयक के रुप में काम संभालेंगे. इसके अलावा जिला महिला व बालविकास अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य सचिव है. जिलाधिकारी टास्क फोर्स के कामकाज पर पूरी तरह से निगरानी रखेंगे. प्रत्येक 15 दिनों में एक बार टास्क फोर्स की बैठक लेकर कार्यो का लेखाजोखा लेंगे.

Related Articles

Back to top button