महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मध्य रेलवे के टीसी कैमेरा सज्ज

यूपीआई क्यूआरकोड पेमेंट, बेटिकट यात्रियों की खैर नहीं

मुंबई/दि.6- ट्रेनों में सफर करने पर उचित टिकट न रखने वाले यात्री कई बार टीसी से विवाद करते हैं, बहस करते हैं. इस पर अंकुश लगाने मध्य रेलवे ने टिकट चेकर्स को बॉडी कैमरे दिए है. मुंबई विभाग में सभी चेकर्स और निरीक्षक को कुल 1300 कैमरे दिए जाएंगे. पहले चरण में 50 कैमरे खरीदकर दिए गए है. इसके अलावा यात्रियों को जुर्माने की रकम ऑनलाइन भरने हेतु यूपीआई/क्यूआर कोड पेमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है. मुंबई विभाग देश में पहला विभाग बना है. शीघ्र ही मध्य रेलवे के सभी स्टेशनस पर यह सुविधा टिकट चेकर्स के पास रहेगी. विवाद करनेवाले बेटिकट यात्री की हरकत कैमरा में रिकॉर्ड होगी. यह रिकॉडिंग कोर्ट में मान्य है. जिससे यात्रियों को जुर्माने के अलावा सजा का खौफ रहेगा.
* टीसी की मदद
मध्य रेलवे के प्रबंधक रजनीश गोयल ने कहा कि, डिजीटल प्रणाली और बॉडी कैमरा से टीसी को बडी सहायता रहेगी. बेटिकट मुसाफिर उनसे हुज्जत करने से डरेगा. इससे मुसाफिर पर कार्रवाई की मात्रा बढेगी. गोयल ने रेल यात्रियों से उचित टिकट लेकर सफर करने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस सिपाही को भी ऐसे बॉडी कैमरे देने का प्रस्ताव है.

Related Articles

Back to top button