शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव आगे टले

मुंबई/दि.14- महाराष्ट्र विधान परिषद की 4 सीटों के लिए मुंबई व कोंकण के स्नातक तथा मुंबई व नाशिक के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव कराये जाने की घोषणा की गई थी. इन 4 सीटों के लिए आगामी 10 जून को मतदान होना था तथा 13 जून को मतगणना की जानी थी. परंतु शालाओं की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां खत्म होने के बाद इन चारों सीटों पर चुनाव करवाये जाने की मांग निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाई गई थी. जिसके संदर्भ में विचार विमर्श करते हुए निर्वाचन आयोग ने उक्त द्वैवार्षिक चुनाव को अगली तारीख तक मुल्तवी रखने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर परिपत्रक भी जारी किया गया है.
बता दें कि, मुंबई के स्नातक विधायक विलास पोतनीस, कोंकण के स्नातक विधायक निरंजन डावखरे, मुंबई के शिक्षक विधायक कपील पाटिल व नाशिक के शिक्षक विधायक किशोर दराडे की विधान परिषद सदस्यता की अवधि 7 जुलाई 2024 को खत्म होने जा रही है. जिसके चलते निर्वाचन आयोग द्वारा इन चारों सीटों पर चुनाव करवाने की तिथियों को लेकर घोषणा की गई थी. इस चुनाव के चलते राज्य की महायुति व महाआघाडी एक बार फिर एक दूसरे के आमने-सामने आने की तैयारी में जुट गये है.