अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षक विधायक सरनाईक ने किया एसटी बस से सफर

यात्रियों की दिक्कतें जानी

अमरावती/दि.27– संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य किरण सरनाइक ने बुधवार को वाशिम- अमरावती प्रवास राज्य परिवहन निगम की बस से किया. वे श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यक्रम हेतु अमरावती पधारे थे. विधायक सरनाइक ने यात्रियों के साथ ही चालक- वाहक से भी संवाद किया. उन्होंने नये परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक से फोन पर बातचीत कर क्षेत्र में एसटी निगम की सेवा की अपेक्षाएं व्यक्त की.
उल्लेखनीय है कि एसटी बसों में विविध आयुवर्ग के लोगों को किराए में छूट दी जाती है. महिल यात्रियों का किराया आधा कर दिया गया है. ऐसे में बसों में भीड बेतहाशा बढ गई हैै. यात्रियों और कर्मचारियों की शिकायतें एमएलसी सरनाइक ने सुनी. उन्होंने चालक वीपी जाधव और कंडक्टर आरपी मुसले से संवाद किया. एसटी संबंधी समस्याओं को हल करने का आश्वासन उन्होंने इस समय दिया.

Back to top button