महाराष्ट्र

शिक्षक भर्ती ‘एमपीएससी’ मार्फत?

शिक्षण आयुक्तालय की ओर से शासन को प्रस्ताव

पुणे./ दि.21 – पवित्र संकेत स्थल के मार्फत की जाने वाली राज्य के शिक्षकों की भर्ती अब महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के मार्फत की जाने का प्रस्ताव शिक्षण आयुक्तालय की ओर से शासन को दिया गया. किंतु भर्ती प्रक्रिया में एमपीएससी के मार्फत की जाने पर कुछ तकनीकी बदलाव आवश्यक है. जिसकी पुर्तता कर एमपीएससी के मार्फत शिक्षकों की भर्ती होने की संभावना है.
राज्य में साल 2012 में शिक्षक भर्ती पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसकी वजह से राज्य की सरकारी शालाओं में शिक्षकों के पद बडे पैमाने में रिक्त है. इसको लेकर शिक्षक भर्ती की मांग राज्यभर के उम्मीदवारों व्दारा सतत की जा रही है. साल 2019 में 12 हजार शिक्षकों के पदों की भर्ती पवित्र संकेत स्थल के मार्फत शुरु की गई थी. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश से पवित्र संकेत स्थल विकसित किया गया. किंतु इस प्रक्रिया में अनेक तकनीकी दिक्कतों के चलते यह प्रक्रिया लंबी चली. फिलहाल निजी अनुदानित संस्थाओं के शिक्षकों के पद इंटरव्यू के व्दारा भरे जाने का चरण शुरु है. इस पार्श्वभूमि पर एमपीएससी मार्फत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का प्रस्ताव शिक्षण आयुक्तालय व्दारा शासन को प्रस्तुत किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button