दक्षिण-पश्चिम विभाग अंतर विद्यापीठ वेटलिफ्टींग स्पर्धा के लिए टीम घोषित
विद्यापीठ की महिला व पुरुष के दोनों टिमों की घोषणा
अमरावती/दि. 9– आचार्य नागार्जून विद्यापीठ गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में होनेवाले दक्षिण-पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ वेटलिफ्टींग स्पर्धा के लिए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की महिला व पुरुष टीम घोषित की गई है.
महिला टीम की स्पर्धा 26 से 28 नवंबर के दौरान होनेवाली है. खिलाडियों का प्रशिक्षण सीताबाई कला व विज्ञान महाविद्यालय अकोला में 14 से 23 नवंबर के दौरान होनेवाला है. टीम में शिवाजी महाविद्यालय अकोट की ज्योति आवंडकर, कला व वाणिज्य महाविद्यालय येवदा की अंजली इंगले, इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय अमरावती की नेहा कलोसिया, वीआर महाविद्यालय सावना की साक्षी बुरकले, विज्ञान महाविद्यालय मलकापुर की अदिती तायडे, कला व विज्ञान महाविद्यालय कुर्हा की विशाखा बोबडे तथा श्री एन कला व वाणिज्य महाविद्यालय अकोट की ममता तायडे का समावेश है.
पुरुषो के टीम की स्पर्धा 30 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान होनेवाली है. टीम के खिलाडियों का प्रशिक्षण सीताबाई कला व विज्ञान महाविद्यालय अकोला में 18 से 27 नवंबर के दौरान होनेवाला है. टीम में कला व विज्ञान महाविद्यालय कुर्हा के अनुराग मौर्य व कार्तिक मिश्रा, एन. राणा महाविद्यालय बडनेरा के साहिल तायडे, जनता ए अँड सी महाविद्यालय मलकापुर का चेतन तायडे, विनायक विद्या मंदिर अमरावती का सुमीत देवतले, जीएस टोम्पे महाविद्यालय चांदुर बाजार का भूपेंद्रसिंग व मयूर डेंडूले, पीआरएमआईटी अँड आर बडनेरा का छात्र मुरसलीन पठान और स्व. एसी अँड एमएन महाविद्यालय कोंडाला के छात्र धनंजय गुडेवार का समावेश है. चयनित हुए सभी खिलाडियों का कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते, प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे व कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे ने अभिनंदन किया है. प्रशिक्षण में सभी खिलाडियों को उपस्थित रहने का आवाहन क्रीडा व शारीरिक शिक्षण मंडल की संचालक डॉ. तनुजा राऊत ने किया है.