तहसील अध्यक्ष डॉ. पटेल का इस्तीफा
धारणी में सांसद वानखडे के दौरे के बाद कांग्रेस में फूटा बम
* बडे दिनों से चल रहे थे नाराज, जिलाध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र
धारणी/ दि.9- मेलघाट में कांग्रेस पार्टी को लगा ग्रहण खत्म होता नजर नहीं आ रहा. सांसद बलवंत वानखडे के धारणी दौरा पश्चात तहसील कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवि पटेल ने पद और प्राथमिक सदस्यता का त्याग कर दिया. उन्होंने अपना राजीनामा जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख को भेज दिया है. डॉ. पटेल के पार्टी छोडने से मेलघाट सहित जिले मेें कांग्रेस को झटका लगा है. माना जा रहा है कि डॉ. पटेल के पार्टी छोडने से मेलघाट में कांग्रेस को हानि पहुंचना तय है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सांसद वानखडे ने धारणी का दौरा किया. पंचायत समिति बैठक ली. जिसके तुरंत बाद डॉ. रवि पटेल ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख को भेजे त्यागपत्र में कहा कि निजी कारणों से उन्होंने पार्टी छोडी है. संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि राजकारण से मोहभंग हो गया है तथापि वे सामाजिक कार्य जारी रखेंगे. जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे. डॉ. पटेल ने यह भी कहा कि सामाजिक कामों में किसी प्रकार का दबाव न हो. इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोडने का निर्णय किया. डॉ. रवि पटेल मेलघाट में सम्मानजनक स्थान रखते हैं. उसी प्रकार यहां माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार का भरपूर काम करने के बावजूद विधानसभा चुनाव में उन्हें दरकिनार किए जाने से डॉ. पटेल आहत थे.