पूर्व सांसद सोमैया की शिकायत के बाद तहसीलदार एक्शन में
तीन आरोपियों पर अपराध दर्ज

अचलपुर/ दि. 16– राज्य की विविध तहसीलों सहित अचलपुर तहसील में भी अनेक बंगलादेशी घुसपैठियों द्बारा फर्जी जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने की शिकायत भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कुछ दिनों पूर्व अचलपुर तहसीलदार के समक्ष की थी. जिसमें तहसीलदार ने एक्शन लेते हुए तीन लोगों पर फर्जी कागजाद के आधार पर जन्मप्रमाणपत्र लेेने की बात स्पष्ट होते ही अचलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया.
आरोपियों में शेख कलीम शेख उस्मान (46, पथ्रोट), शहाना परवीन सायीन शाह शगीर शाह (42, कांडली) व मोइन अहमद अब्दुल अजीज (58, पैराडाइज कॉलोनी, अमरावती) का समावेश है. भाजपा नेता किरीट सोमैया नाशिर, मालेगांव, भिवंडी, यवतमाल, अकोला, अमरावती तथा नागपुर जिले की विविध तहसीलों में शिकायत दर्ज कर कहा था कि बंगलादेशी घुसपैठिए फर्जी कागजात प्रस्तुत कर जन्म प्रमाणपत्र हासिल कर रहे है. इस मामले में अब तक अंजनगांव सुर्जी, अमरावती शहर के गाडगेनगर पुलिस थाने में तहसीलदार की शिकायत पर अनेक अपराध दर्ज किए गये है.
अप्रैल महिने में अमरावती जिले के दौरे पर आए किरीट सोमैया ने नामों और साक्षों की एक सूची के साथ अचलपुर तहसीलदार के पास शिकायत दर्ज की थी. उसी के अनुसार अचलपुर के नायब तहसीलदार जगदीश मंडपे ने 2023 से वितरित जन्म प्रमाणपत्र की पुष्टि शुरू की. इस दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त तीनों आरोपियों ने 26 नवंबर 2024 और 13 दिसंबर 2024 के बीच फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अचलपुर तहसील कार्यालय से जन्म प्रमाणपत्र हासिल किया था. बताया गया कि तीनों आरोपियों द्बारा प्रस्तुत की गई टीसी में छेडछाड की गई थी. उनकी जप्न्म तिथि में भी विसंगति थी. दिलचस्प बात यह है कि तीनों आरोपियों द्बारा प्रस्तुत हलफनामों में भी भ्रामक जानकारी पायी गई. जिसको लेकर नायब तहसीलदार जगदीश मंडपे ने अचलपुर तहसील में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं.े