अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महायुति में बताएं सीट वितरण

बच्चू कडू की चेतावनी, अन्यथा हमारा स्वतंत्र निर्णय लेंगे

अमरावती/ दि. 2- प्रहार जनशक्ति पार्टी के सर्वेसर्वा तथा विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने महायुति के नेताओं से लोकसभा चुनाव का सीटों का तालमेल बताने अन्यथा स्वतंत्र निर्णय लेने की बात कही है. यहां मीडिया से बातचीत में कडू ने बहुत ही स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री अथवा उपमुख्यमंत्री को हम जैसे छोटे दलों से भी विचार विनिमय, बातचीत करनी चाहिए. उनके लिए लोकसभा तो हमारे लिए विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है.
अमरावती के आरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर राज्य में चर्चा हो रही है. उसी प्रकार मौजूदा सांसद नवनीत राणा के भाजपा में जाने की अटकलों के बारे में कडू ने कहा कि भाजपा कही नवनीत और रवि राणा की पार्टी युवा स्वाभिमान को खत्म न कर दें. यह भी कहा कि राणा पहले हरा, नीला और केसरिया झंडा लेकर चुनाव में जाते थे. इस बार उन्होंने केसरिया झंडा उठाया है . अब नवनीत राणा हिन्दू शेरनी बनी हैं. कडू ने यह भी कहा कि भाजपा में गये तो जल्दी चुनकर आयेंगे. कांग्रेस में चुनकर आना मुमकिन नहीं. प्रहार है ही. प्रहार के प्रमुख ने लोकसभा चुनाव के बारे में स्पष्ट संकेत देने का प्रयास किया है.

Back to top button