शिवभोजन केंद्रों पर होगी तापमान की जांच
मुंबई/दि.२२ – राज्य के शिवभोजन केंद्रों में दोपहर के भोजन की थाली खाने के लिए आने वाले ग्राहकों की अब थर्मल गन से तापमान की जांच होगी. ग्राहक के शरीर का तापमान १०० डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा होने पर उसे शिवभोजन थाली पार्सल दी जाएगी. उसे शिवभोजन केंद्र में भोजन करने की अनुमति नहीं होगी. प्रदेश सरकार ने अनलॉक ५ के तहत शिवभोजन केंद्र चालकों और ग्राहकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. बुधवार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया. इसके अनुसार शिवभोजन केंद्रों पर अब ग्राहकों को बैठने के लिए दो टेबल में कम से कम एक मीटर का अंतर रखना पडेगा. शिवभोजन केंद्रों में ग्राहकों को भोजन करने के अलावा बाकी समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा. कर्मचारियों को भी मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा. केंद्रों पर सामाजिक दूरी के नियमों का कडाई से पालन करना होगा. हाथ धोने के लिए साबून की व्यवस्था करनी होगी. शिवभोजन केंद्रों में उपयोग में लाए जाने वाले सभी बर्तनों को सैनिटाइज करना होगा.