नागपुर में 56 डिग्री तापमान!
मौसम केंद्र की गलत जानकारी से फैला संभ्रम
* सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हुई खबर
नागपुर /दि.31- 2 दिन पहले राजधानी दिल्ली में तापमान 50 डिग्री सेल्सिअस को पार कर गया थ. वहीं अब नागपुर शहर में भी तापमान 50 डिग्री के पार चला गया है और अधिकतम तापमान 56 डिग्री सेल्सिअस दर्ज हुआ है, ऐसी जानकारी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैलनी शुरु हुई. जिससे नागपुर शहर में हडकंप व्याप्त हो गया. हालांकि बाद में पता चला कि, शहर में लगे एक स्वयंचलित मौसम केंद्र में रहने वाली तकनीकी दिक्कत के चलते मौसम केंद्र के डिस्प्ले पर तापमान के गलत आंकडे दिख रहे थे.
बता दें कि, नागपुर शहर में 3 से 4 स्वयंचलित मौसम केंद्र है. जिनमें उत्तर अंबाझरी मार्ग के पास रामदास पेठ परिसर अंतर्गत पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के 24 एकड खुले खेत के बीचोंबीच लगे स्वयंचलित मौसम केंद्र का समावेश है. इस केंद्र पर आज दोपहर 56 डिग्री सेल्सिअस तापमान दिखाई दे रहा था. जिसकी फोटो और जानकारी तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसे लेकर अच्छा खासा संभ्रम भी फैलने लगा. हालांकि बाद में पता चला कि, स्वयंचलित मौसम केंद्र का डेटा कभी भी विश्वसनीय नहीं होता और 38 डिग्री सेल्सिअस के बाद इस केंद्र के जरिए तापमान के योग्य आंकडे मिलने की संभावना बेहद कम होती है. क्योंकि 38 डिग्री सेल्सिअस तापमान के बाद इस तरह के केंद्र की यंत्रणा नाकाम होने की संभावना अधिक रहती है. यहीं वजह है कि, भारत में मौसम विभाग के अधिकृत केंद्रों से भी तापमान की जानकारी ली जाती है. जिसमें गडबडी रहने की संभावना बेहद कम रहती है.