
पुना/दि.५ – राज्य में तापमान घटा विदर्भ में तापमान कम होने की वजह से ठंड बढी, तथा मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानो पर भी तापमान कम हुआ. जिसमें सबसे कम तापमान विदर्भ के चंद्रपुर में १२.२ सेल्सियस है. राज्य के अधिकांश स्थानो पर अब धीरे-धीरे तापमान घट रहा है. उत्तर भारत के कुछ प्रदेशों में ठंड बढने के कारण राज्य में भी शीत लहर चलना शुरु हो गई है. परिणामस्वरुप राज्य में तापमान घट रहा है. विदर्भ के अनेक स्थानों पर कम से कम तापमान में औसतन तुलना में कमी आयी है.
राज्य की उपराजधानी नागपुर में कम से कम लगभग तुलना में ४.२ अंश घटा है.अमरावती में पारा ६.२ अंश सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को १३ सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वर्धा, गोंदिया, अकोला में भी रात के समय तापमान घटा. मध्य महाराष्ट्र के पुणे, जलगांव,नासिक में भी तापमान में कमी आयी है. राज्य में अब धीरे-धीरे तापमान घटने से नागरिकों ने गरम कपडे पहनने की शुरुआत कर दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव भी जलते दिखायी दे रहे है.