
मुंबई /दि. 4– जारी मार्च माह के दौरान मुंबई सहित महाराष्ट्र में दो बार ग्रीष्म लहर आने का पूरा अंदेशा है. साथ ही इस दौरान मुंबई में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सीअस तथा राज्य के अधिकांश हिस्सो में 40 डिग्री सेल्सीअस के स्तर को पार कर सकता है, ऐसा अनुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है. जिसके जरिए यह स्पष्ट है कि, मार्च माह में अधिकतम तापमान की स्थिति में दो डिग्री सेल्सीअस का इजाफा होनेवाला है.
इस संदर्भ में मुंबई स्थित प्रादेशिक मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जारी सप्ताह से ही तापमान के स्तर में उछाल आने की शुरुआत हो जाएगी तथा इस वर्ष मार्च माह में औसत से अधिक तापमान रहने का पूरा अंदेशा है. जिसके तहत तापमान में औसत से दो डिग्री सेल्सीअस का उछाल आ सकता है तथा कई स्थानों पर वातावरण गर्म एवं उमस भरा भी रह सकता है.
* अधिकतम तापमान की स्थिति
शहर अधिकतम तापमान (डी.से.)
सोलापुर – 38.9
परभणी – 38
पुणे – 37.7
सातारा – 37.5
चिखलढाणा – 37
नाशिक – 36.3
उदगीर – 36
जलगांव – 36
मुंबई – 35.3
अमरावती 35.2