राज्य में दुबारा बंद हो सकते हैं मंदिर व धार्मिक स्थल
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने दिये संकेत
मुंबई/दि.7- इस समय राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या बडी तेजी से पांव पसार रही है. साथ ही ओमिक्रॉन नामक नये वेरियंट से संक्रमित मरीज भी बडे पैमाने पर पाये जा रहे है. जिसके चलते राज्य में कुछ कडे प्रतिबंध लगाये गये है और जल्द नाईट कर्फ्यू लागू किये जाने की संभावना भी है. ऐसे में अब यह सवाल पूछा जा रहा है कि, क्या कोविड संक्रमण की पहली व दूसरी लहर की तरह संभावित तीसरी लहर के दौरान भी मंदिरों व धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया जायेगा. हालांकि इस संदर्भ में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि, सभी धार्मिक स्थलों पर फिलहाल भीडभाड को टालना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि भीडभाड की वजह से कोविड संक्रमण को लेकर हालात अनियंत्रित न हो.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान लागू किये गये लॉकडाउन के चलते सभी तरह के धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से बंद करा दिया गया था और सभी धार्मिक स्थल दूसरी लहर के दौरान भी पूरी तरह से बंद थे. वहीं संक्रमण की रफ्तार सुस्त होने पर विगत अक्तूबर माह में नवरात्री के पर्व से मंदिरों सहित सभी धार्मिक स्थलों को खुलने की अनुमति दी गई थी. किंतु अब संक्रमितों की संख्या एक बार फिर लगातार बढ रही है और राज्य पर लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते संभावना जतायी जा रही है कि, शायद जल्द ही मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों के संदर्भ में भी दुबारा कडे प्रतिबंध लागू किये जा सकते है. किंतु राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि, सरकार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है. अत: फिलहाल भीडभाड को टालते हुए हालात को नियंत्रित करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है.