महाराष्ट्र

जल्द खुलेंगे राज्य में मंदिर व जीम

  • अगले सप्ताह सरकार ले सकती है निर्णय

  • सांसद संजय राउत ने दी जानकारी

मुंबई/दि.२७ – राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने के संदर्भ में राज्य सरकार पर लगातार दबाव बढ रहा है और भाजपा सहित वंचित आघाडी की ओर से इस विषय को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी जा चुकी है. इसी पाश्र्वभुमि पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) ने कहा है कि, राज्य में मंदिरों और जीम को खोले जाने के संदर्भ में आगामी सितंबर माह के पहले सप्ताह में निर्णय लिया जा सकता है. सांसद राउत ने मुंबई में समाचार माध्यमों से संवाद साधते हुए कहा कि, राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे(Uddhav Thackrey) इससे पहले ही राज्य में धार्मिक स्थलों व जीम को शुरू करने के संदर्भ में अपनी भुमिका स्पष्ट कर चुके है और उन्हें अनुमान है कि, सितंबर माह के पहले सप्ताह में धार्मिक स्थलों व जीम को शुरू करने के संदर्भ में निर्णय लिया जा सकता है. ऐसे में गणेश विसर्जन के बाद राज्य में सभी धार्मिक स्थल खुल सकते है.

बता दें कि, वंचित बहुजन आघाडी नेता प्रकाश आंबेडकर ने सबसे पहले राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग की थी और ३१ अगस्त तक मंदिरों को नहीं खोलने पर १ लाख वारकरियों के साथ पंढरपुर के विठ्ठल-रूख्मिनी मंदिर में प्रवेश करने की चेतावनी दी थी. वहीं भाजपा की अध्यात्मिक समन्वय समिती ने मंदिरों को खुलवाने हेतु शनिवार को समूचे राज्य में घंटानाद आंदोलन करने का निर्णय घोषित किया है. जिसे विभिन्न धार्मिक संस्थाओं, संगठनों व समितियों का समर्थन प्राप्त हो रहा है. मंदिरों को शुरू करने की लगातार बढती मांग के चलते सरकार पर दबाव बढता जा रहा है. ऐसे में संभावित आंदोलनों की धार को कम करने के लिए सांसद संजय राउत ने आगामी सप्ताह में मंदिरों को खोलने का संकेत दिया है.

Related Articles

Back to top button