महाराष्ट्र

टीकाकरण में राज्य के दस जिले पिछडे

विदर्भ के यवतमाल जिले का समावेश

मुंबई/ दि.9– राज्य में ओमिक्रॉन इस नए विषाणु की पार्श्वभूमि पर टीकाकरण की गति बढाए जाने का स्वास्थ्य विभाग व्दारा लिया गया है. किंतु अभी भी राज्य के दस जिलें टीकाकरण में पिछडे है. दस जिलों में वैक्सीन का पहला डोज न लेने वाले नागरिकों की बडी संख्या है. इन जिलो में ठाणे, नासिक, जलगांव, अहमदनगर, नांदेड, सोलापुर, औरंगाबाद, बीड, लातुर तथा विदर्भ के यवतमाल जिले का समावेश है. राज्य के जिलों में सर्वाधिक टीकाकरण के मामले में मुंबई प्रथम स्थान पर है. राज्य में कुल टीकाकरण की तुलना में मुंबई का 13.94 फीसदी प्रमाण है वहीं पुणे जिले में 11.48, ठाणे जिले में 8.26, नासिक जिल में 4.86 तथा नागपुर में 4.59 प्रतिशत प्रमाण है. यह स्वास्थ्य विभाग व्दारा दी गई जानकारी में स्पष्ट हुआ है.
राज्य के मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर इन पहले पांच जिलों में राज्य के कुल टीकाकरण की तुलना में 43.14 फीसदी टीकाकरण किया गया है. जिसमें 5,19,01,513 की तुलना में अन्य जिले में 56.86 प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य पूर्ण किया गया. यहां दी गई वैक्सीन की संख्या 6 करोड 84 लाख 16 हजार 787 है. राज्य में 7 दिसंबर तक 12 करोड 3 लाख 18 हजार वैक्सीन उपलब्ध करवायी गई थी. ऐसा रिपोर्ट व्दारा कहा गया.
संसर्गजन्य रोग विशेषज्ञ डॉ. एम.के.एल. ने कहा कि कोरोना संक्रमण विषाणु का कुछ काल के पश्चात स्वरुप बदलेगा जिसमें टीकाकरण व्दारा ही उसकी तीव्रता कम की जा सकती है. संक्रमण टालने हेतु टीकाकरण ही एक रास्ता है. जिसमें टीकाकरण में गति लानी चाहिए. अगर टीकाकरण की गति कम हुई तो संक्रमण और भी फैलेगा. अब गांव-गांव में जांच की गति भी बढायी गई है. अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा को छोडकर अन्य जिलों में कोरोना जांच बढा दी गई है. 18 साल से अधिक उम्र के युवकों को जनसंख्या के प्रमाण में कम से कम एक डोज दिए जाने वाले युवकों का प्रमाण 83.74 प्रतिशत है.

एक भी डोज न लेने वाले नागरिकों की जिला निहाय संख्या

ठाणे : 14,88,460
नासिक : 12,24,521
जलगांव : 9,46,543
अहमदनगर : 9,07,185
नांदेड : 9,03,856
सोलापुर : 8,90,114
औरंगाबाद : 6,68,355
बीड : 6,68,355
यवतमाल : 5,92,381
लातुर : 5,48,422

 

.

Related Articles

Back to top button