कांग्रेस के आंदोलन के कारण दस हजार विद्यार्थियों को मिलेगा न्याय
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे ने दी जानकारी
मुंबई/दि.8– रायगढ जिले के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तंत्रज्ञान विद्यापीठ की अनियमितता से हजारों विद्यार्थियों के भविष्य का प्रश्न निर्माण हो गया था. पेपर की दोबारा जांच के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे मांगे जा रहे थे. विद्यापीठ की इस अनियमितता के विरोध में विद्यार्थी सहित कांगे्रस ने विद्यापीठ में आंदोलन किया. पश्चात कुलगुरु ने विद्यापीठ की अनियमितता पर रोक लगाकर जिन विद्यार्थियों पर अन्याय हुआ है उनका पेपर एक सप्ताह में जांच कर नतीजे घोषित करने और पांचवे सेमीस्टर की परीक्षा लेने का आश्वासन दिया. इस कारण इस विद्यापीठ के 10 हजार विद्यार्थियों को न्याय मिलने वाला है, ऐसी जानकारी प्रदेश कांग्रेेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने दी.
अतुल लोंढे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों के साथ डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तंत्रशास्त्र विद्यापीठ में पहुंचे और आंदोलन किया. कुलगुरु काले से भेंट कर परीक्षा की अनियमितता और नतीजों की त्रुटी दूर करने बाबत चर्चा की. इस अवसर पर रायगढ जिले के पालकमंत्री व राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत, विधायक भरत गोगावले उपस्थित थे. विद्यार्थियों की समस्या सुनने के बाद जिन विद्यार्थियों पर अन्याय हुआ उन्हें 8 से 12 फरवरी के दौरान पेपर की जांच दोबारा करने के लिए आवेदन करने और 13 फरवरी के बाद एक सप्ताह में यानि 20 फरवरी तक नतीजे घोषित कर जो विद्यार्थी उसमें पास होंगे उनकी पांचवे सेमीस्टर की परीक्षा लेने का आश्वासन कुलगुरु ने दिया है. विद्यापीठ के 10 हजार विद्यार्थियों पर अन्याय हुआ है. अब इन सभी को न्याय मिलेगा, ऐसी अपेक्षा अतुल लोंढे ने व्यक्त की. ऐसा न होने पर फिर से बडा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.