महाराष्ट्र

आर्थिक रुप से कमजोर ५६० आदिवासी बच्चों की मदद करेंगे तेंदुलकर

गैर सरकारी संगठन से मिलाया हाथ

मुंबई/दि.१३- दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आर्थिक रूप से कमजोर 560 आदिवासी बच्चों की मदद करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (Non government organization) के साथ हाथ मिलाया है.
तेंदुलकर ने ‘एनजीओ परिवार’ के साथ भागीदारी की है जिसने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के दूरदराज के गांवों में सेवा कुटीर का निर्माण किया है. इस जिले के सेवानिया, बीलपति, खापा, नयापुरा और जामुनझील गांव के बच्चों को तेंदुलकर की संस्था की मदद से पौष्टिक भोजन और शिक्षा प्रदान की जा रही हैं. ये बच्चे मुख्य रूप से बरेला भील और गोंड जनजातियों से हैं.
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ”सचिन  की यह पहल मध्य प्रदेश के उन आदिवासी बच्चों के प्रति उनकी चिंता का प्रमाण है, जो कुपोषण और अशिक्षा से त्रस्त हैं.
तेंदुलकर यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप में में नियमित रूप से ‘बच्चों के प्रारंभिक विकासÓ जैसे जरूरी मुद्दे पर बोलते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button