महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राउत की वजह से महाविकास आघाडी में पैदा हो रहा तनाव

राकांपा के मंत्रियों ने की पवार से शिकायत

मुंबई/दि.13– राज्यसभा के चुनाव में छठवीं सीट पर शिवसेना के प्रत्याशी संजय पवार को हार का सामना करना पडा. इसके बाद सेना नेता व सांसद संजय राउत ने महाविकास आघाडी का समर्थन करनेवाले कुछ निर्दलीय विधायकों का नाम लेकर उन पर इस चुनाव में भाजपा के हाथों बिक जाने और क्रॉस वोटिंग करते हुए महाविकास आघाडी के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर राकांपा के मंत्रियों ने पार्टी प्रमुख शरद पवार के समक्ष आपत्ति उठाई है. साथ ही कहा है कि, सेना सांसद संजय राउत अपने बयानों के जरिये महाविकास आघाडी में बेवजह तनाव पैदा कर रहे है और उनके द्वारा दिये जानेवाले ऐसे बयानों की वजह से आघाडी के साथ जुडे निर्दलीय विधायकों में आघाडी को लेकर अविश्वास और नाराजगीवाले भाव है. जिसका खामियाजा आघाडी को विधान परिषद के चुनाव में उठाना पड सकता है.
राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपने कोटे से मंत्री रहनेवाले राकांपा नेताओं की इस आपत्ति को बेहद गंभीरता से लिया है. हालांकि खुद शरद पवार ने भी इससे पहले पार्टी के विधायकों की बैठक में निर्दलीयों के वोट फूटने को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी, लेकिन किसी का नाम लेकर कोई आरोप नहीं लगाया था. परंतू सेना सांसद संजय राउत ने देवेंद्र भूयार, श्यामसुंदर शिंदे व संजय शिंदे इन निर्दलीय विधायकों सहित विधायक हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास आघाडी का नाम लेेकर आघाडी समर्थक विधायकों द्वारा सेना प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बजाय भाजपा प्रत्याशी को मतदान करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद कई निर्दलीय विधायकों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अपनी नाराजगी जताई. ऐसे में स्थिति को संभालने हेतु राकांपा के मंत्रियों ने भी सेना सांसद संजय राउत के बयान को तनाव पैदा करनेवाला बताया है.

Related Articles

Back to top button