महाराष्ट्र
दसवीं व बारहवीं परीक्षा का टाईमटेबल घोषित
मौखिक व प्रैक्टीकल के संबंध में स्कूल/कॉलेजों को किया जाएगा सूचित
पुणे/दि.२६ – राज्य में कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा का टाईमटेबल घोषित किया गया है. कक्षा दसवीं बोर्ड की लिखित परीक्षा २९ अप्रैल से २० मई के दरम्यिान ली जाएगी. वहीं १२ वीं की लिखित परीक्षा २३ अप्रैल से २१ मई तक ली जाएगी. कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष परीक्षा कैसे ली जाएगी. इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है. राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से केवल तारीखों की घोषणा की गई है. इस वर्ष कोरोना के चलते विविध मंडलोें की परीक्षाएं देरी से होने के संकेत शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दिए थे.
मौखिक और प्रैक्टीकल परीक्षा कब होगी यह स्कूलों और कॉलेजों को परीक्षा के पहले सूचित किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टाईमटेबल पर भरोसा नहीं रखने का आह्वान अभिभावकों व छात्रों से किया गया है.