कीर्तन व प्रवचन की परंपरा संभालकर दसवीं ‘सार्थक’

बहिरम के अप्पाजी महाराज वारकरी ज्ञानपीठ के सार्थक भुजाडे को 92 फीसद अंक

अमरावती /दि.14- कीर्तन एवं प्रवचन की वारकरी परंपरा को संभालकर सार्थक अर्जून भुजाडे नामक विद्यार्थी ने राज्य शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा दसवीं की परीक्षा में 92 फीसद अंक हासिल किए. सिर पर सफेद टोपी के साथ ही शरीर पर सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर पारंगत तरीके से कम्प्युटर चलानेवाला सार्थक भुजाडे हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहता है.
जिले की चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत सतपुडा की तलहटी में स्थित कुर्‍हा बहिरम में अप्पाजी महाराज वारकरी ज्ञानपीठ है और इस डिजिटल वारकरी ज्ञानपीठ में विद्यार्थियों को वारकरी संप्रदाय की पढाई के साथ-साथ आधुनिक शालेय शिक्षा भी प्रदान की जाती है. इसी वारकरी ज्ञानपीठ के विद्यार्थी रहनेवाले सार्थक अर्जून भुजाडे को कक्षा दसवीं में 92 फीसद अंक हासिल हुए है. पढाई-लिखाई में बेहद होशियार रहनेवाला सार्थक भुजाडे कीर्तन व प्रवचन भी करता है. साथ ही पखवाज वादन, तबला वादन, हरिपाठ में पारंगत है. श्रीमद् भगवत गीता के संस्कृत श्लोकों का अभ्यास करने के साथ ही सार्थक भुजाडे संगणकशास्त्र व कृत्रिम बुद्धिमत्ता का अध्ययन भी करता है. सार्थक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित संस्थाध्यक्ष सुधीर भारतीय, संस्था सचिव अनंत भारतीय, वारकरी ज्ञानपीठ के आचार्य लक्ष्मण लटपटे आलंदीकर, गुरुदेव छोगमल मालू शाला के मुख्याध्यापक अरविंद राऊत के साथ ही अपने सभी शिक्षकों को दिया है. भाजपा नेता तुषार भारतीय ने इस सफलता हेतू सार्थक भुजाडे का अभिनंदन किया है.

Back to top button