दसवीं-बारहवीं प्रश्नपत्रिका विद्यार्थियोंं के सामने ही खुलेगी
पुणे./दि.23- कक्षा दसवीं-बारहवीं की परीक्षा पारदर्शक रुप से हो व पेपर लीक की घटना न घटे, इस उद्देश्य से महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने इस वर्ष से प्रश्नपत्रिका के प्रत्येक पॅकेट विद्यार्थियों के सामने खोलने का निर्णय लिया है. प्रत्येक पॅकेट में सिर्फ 25 प्रश्नपत्रिका ही रहेगी. परिणामस्वरुप परीक्षा शुरु होने ेसे पूर्व प्रश्नपत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल होने की संभावना कम होगी,यह जानकारी राज्य मंडल के अधिकारियों ने दी.
राज्य मंडल द्वारा मुख्य परीक्षा केंद्र पर थ्री लोवर पाकिट में प्रश्नपत्रिका दी जाएगी. यह प्रश्नपत्रिका मुख्य केंद्र से उपकेंद्र पर परीक्षा शुरु होने से 40 मिनट पहले पहुंचाई जाएगी. पहले प्रश्न पत्रिका के पॅकेट में 50प्रश्नपत्रिका दी जाती थी. यह मुख्य केंद्र पर केंद्र संचालकों की उपस्थिति में प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी संख्यानसार दूसरे पाकिट में भरी जाती थी. लेकिन अब इसमें बदल किये जाने के साथ ही एक क्लास में 25 या 25 से कम विद्यार्थी होने पर भी प्रत्येक पाकिट में 25 प्रश्नपत्रिका दी जाएगी. केंद्र संचालक व पर्यवेक्षक विद्यार्थियों के सामने पाकेट खोलने का नियोजन मंडल द्वारा किया गया है.
इस वर्ष कोरोना संसर्ग के कारण प्रत्येक स्कूल, कनिष्ठ महाविद्यालय में परीक्षा ली जाएगी. जिसके चलते दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के लिए प्रत्येक पॅकेट में सिर्फ 25 प्रश्नपत्रिका ही भरी जाएगी. इस प्रश्नपत्रिका का पॅकेट सीधे विद्यार्थियों के सामने खोला जाएगा.
– शरद गोसावी,अध्यक्ष, राज्य शिक्षण मंडल
प्रत्येक क्लास में विद्यार्थियों के सामने पॅकेट फोड़े जाने से परीक्षा शुरु होने से पूर्व सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्रिका वायरल नहीं होगा.
– महेन्द्र गणपुले, राज्य प्रवक्ता, मुख्याध्यापक संघ