महाराष्ट्र

नगराध्यक्ष पद का कार्यकाल फिर 5 वर्ष

पहले ढाई वर्ष था कार्यकाल, मौजूदा नगराध्यक्षों की लगी लॉटरी

* अगले 6 माह में होना था नये अध्यक्षों का चयन, अध्यक्ष बनने के इच्छुकों में आदेश से फैली निराशा
मुंबई /दि.13– राज्य की नगरपंचायतों व नगर परिषदों में नगराध्यक्षों का कार्यकाल ढाई वर्ष से बढाकर एक बार फिर पांच वर्ष कर दिया गया है. जिसे लेकर राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश जारी कर अधिनियम में सुधार किये जाने की जानकारी सोमवार को विधान परिषद के पटल पर रखी गई. जिसके चलते मौजूदा नगराध्यक्षों की मानो लॉटरी लग गई है. वहीं 6 माह बाद होने जा रहे नगराध्यक्ष के चुनाव को ध्यान में रखते हुए नगराध्यक्ष बनने के इच्छुकों में निराशा फैल गई है. क्योंकि इस नये अध्यादेश के चलते अब 6 माह बाद नगराध्यक्ष पदों हेतु कोई चुनाव ही नहीं करवाये जाएंगे.
बता दें कि, राज्य में कुल 360 नगर परिषदें व नगर पंचायतें है. जनवरी 2022 में राज्य की 106 नगरपंचायतों के चुनाव हुए थे. जहां पर ढाई वर्ष के कार्यकाल हेतु नगराध्यक्षों को चुना गया था. जिनका कार्यकाल आगामी 6 माह में खत्म होने वाला है. ऐसे में नये नगराध्यक्ष पदों हेतु लॉबिंग व फिल्डिंग लगनी अभी शुरु ही हुई थी कि, नगराध्यक्ष पद का कार्यकाल ढाई वर्ष से बढाकर 5 वर्ष करने का नया आदेश जारी हो गया. जिसके चलते मौजूदा नगराध्यक्षों की तो लॉटरी लग गई है. वहीं पुराने अध्यादेश के अनुसार ढाई वर्ष पश्चात खुद को नगराध्यक्ष पद मिलने की प्रतीक्षा कर रहे इच्छुकों में निराशा देखी जा रही है. ज्ञात रहे कि, विगत 2 वर्षो से राज्य की अधिकांश नगरपालिकाओं, नगरपंचायतों व महानगरपालिकाओं में प्रशासक राज चल रहा है. ऐसे में नगर परिषद व नगर पंचायतों में नगराध्यक्षों की कुर्सी रिक्त पडी है. हाल ही में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए. जिसमें महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है. इसके चलते जल्द ही स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव होने की संभावना भी जतायी जा रही है.

Back to top button