मुंबई/दि.२७ – देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एक बडा आतंकी हमला होने की संभावना है. गुप्तचर विभाग द्वारा इस संदर्भ में राज्य सरकार को एक पत्र के जरिये जानकारी दी गई है. जिसके बाद मुंबई सहित समूचे राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों एवं देशविरोधी तत्वों द्वारा मुंबई पर ड्रोन रिमोट से संचालित होनेवाले माईक्रोलाईट एअरक्राफ्ट मिसाईल व पैराग्लाईडर के जरिये अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों अथवा भीडभाडवाले स्थानों को निशाना बनाया जा सकता है. साथ ही मुंबई सहित समूचे राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बिगाडने के लिए सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान भी किया जा सकता है. ऐसे में समूचे मुंबई शहर में ड्रोन तथा रिमोट कंट्रोल से संचालित होनेवाले खिलौना विमान व हेलीकॉप्टर उडाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही शहर में अगले तीस दिनों तक धारा १४४ लागू करते हुए हाईअलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा मुंबई पुलिस ने आम नागरिकों से आवाहन किया है कि, वे आतंकवादी हमले की संभावना को देखते हुए बिल्कूल भी न घबराये, बल्कि पूरी तरह से सतर्क व सजग रहे.