टीईटी प्रमाणपत्र की होगी जांच

पेपर लिक का मामला, राज्य परीक्षा परिषद का निर्णय

पुणे दि.5 – शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर राज्य के स्कूलों में नियुक्त हुए सभी शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्र की जांच करने के निर्देश राज्य परीक्षा परिषद ने लिया है. राज्य के सभी संबंधित शिक्षा अधिकारी को इस बारे में सूचना दी गई है.
इस वजह से शिक्षकों ने नकली प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर नौकरी प्राप्त की है क्या, या नकली प्रमाणपत्र पेश कर शिक्षकों के साथ धोखाधडी की है क्या? यह सामने आ सकता है. विभिन्न परीक्षा के पेपर लिक होने के साथ ही टीईटी परीक्षा गैरमामला सामने आया. इसमें शिक्षक और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों समेत परीक्षा लेने वाली कंपनी का बडा हाथ होने की बात सामने आयी है. इसके कारण सभी टीईटी प्रमाणपत्र की सभी पडताल करने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है. निजी व्यवस्थापन के माध्यमिक स्कूल में 13 फरवरी 2013 के बाद कक्षा 8वीं से 5वीं तक टीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्त किये गए शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्र की पडताल करने के निर्देश राज्य के राज्य परीक्षा परिषद के दत्तात्रय जगताप ने मंगलवार को दिये है.

Back to top button