महाराष्ट्रमुख्य समाचार

स्वास्थ्य सेवा व म्हाडा के बाद अब टीईटी परीक्षा घोटाला

परीक्षा परिषद आयुक्त तुकाराम सुपे गिरफ्तार

* सलाहकार अभिषेक सावरीकर भी हिरासत में

पुणे/दि.17- विगत दिनों स्वास्थ्य सेवा व म्हाडा की पद भरती का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो जाने के मामले में पकडे जानेवाले आरोपी डॉ. प्रीतिश देशमुख के घर पर शिक्षक पात्रता यानी टीईटी परीक्षा के कुछ पहचान पत्र पाये जाने के बाद पुणे पुलिस ने टीईटी परीक्षा घोटाले की जांच करनी शुरू की थी. जिसके तहत महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परीषद के आयुक्त तुकाराम सुपे को पुणे साईबर विभाग के कार्यालय में पूछताछ हेतु बुलाया गया था. जिसके बाद उन्हेें अधिकारिक तौर पर हिरासत में लेते हुए आज अदालत में पेश किया गया.
वहीं अब इस मामले में कई बडे नामों के भी सामने आने की पूरी संभावना है. साथ ही इस मामले की जांच-पडताल करने के दौरान ही राज्य परीक्षा परिषद के सलाहकार अभिषेक सावरीकर को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, विगत कुछ दिनों से राज्य में अलग-अलग स्पर्धा परीक्षाओं के पेपर लीक करनेवाले और पद भरती घोटाले को अंजाम देनेवाले रैकेट सामने आ रहे है. जिनमें पुलिस द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तारी भी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button