‘पीएम-मित्रा’ के तहत अमरावती में टेक्सटाईल पार्क दो
फडणवीस ने लिखा केंद्रीय मंत्री गोयल को पत्र
मुंबई/दि.26- ‘पीएम-मित्रा’ योजना अंतर्गत देश में मंजुर होनेवाले नये टेक्सटाईल पार्क में से एक टेक्सटाईल पार्क अमरावती के निकट नांदगांव पेठ में भी स्थापित किया जाये. इस आशय की मांग विधानसभा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम भेजे गये पत्र में की गई है.
इस पत्र में देवेंद्र फडणवीस द्वारा कहा गया कि, उनके मुख्यमंत्री रहते समय नांदगांव पेठ में टेक्सटाईल पार्क की निर्मिती की गई. जहां पर आज सभी तरह की मुलभूत सुविधाएं व आवश्यक अतिरिक्त जमीन भी उपलब्ध है. ऐसे में केंद्र सरकार की योजना के तहत वहां पर नया टेक्सटाईल पार्क स्थापित करने पर अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. इस पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने केंद्रीय कपडा मंत्री पीयूष गोयल को बताया कि, अमरावती संभाग में कपास का उत्पादन बडे पैमाने पर होता है और नया टेक्सटाईल पार्क आने पर यहां के कपास उत्पादकों को अपनी उपज के बिक्री को लेकर गारंटी और उपज के लिए अच्छे दाम भी मिल सकेंगे.