महाराष्ट्र

ओबीसी आरक्षण पर फडणवीस के तेवर से झुकी ठाकरे सरकार ?

स्थानीय निकायों के उपचुनाव आगे बढ़ाने की EC से करेगीअपील

मुंबई/दि. 23 – राज्य सरकार मुख्य सचिव के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग से अपील करेगी कि वह स्थानीय निकायों के चुनावों की तारीख आगे खिसका दे. आज के कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले ठाकरे सरकार पर हमलावर होते हुए नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने  मांग की थी कि जब तक ओबीसी आरक्षण को राज्य में फिर से बहाल नहीं किया जाता तब तक जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव रद्द किए जााएं. अगर यह मांग नहीं मानी जाती तो भाजपा सारी सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार ही उतारेगी. जीत मिले या हार, भाजपा इसकी परवाह नहीं करेगी.
एक तरफ भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस और पंकजा मुंडे ‘ओबीसी आरक्षण की पुनर्बहाली नहीं तो चुनाव नहीं ‘का तेवर अपना रहे थे तो दूसरी तरफ  सरकार में शामिल ओबीसी चेहरे वाले मंत्री छगन भुजबल और विजय वडेट्टीवार का भी इसे लेकर यही मत था. इसे देखते हुए आज (बुधवार) मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हुई और यह तय हुआ कि राज्य सरकार मुख्य सचिव के माध्यम से चुनाव आयोग से अपील करेगी कि वह चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाए.

Back to top button