महाराष्ट्र

कोरोना मौतों के आंकडे छिपा रही ठाकरे सरकार

 भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने लगाया आरोप

मुंबई/दि.15 – इस समय समूचे देश में कोविड संक्रमितोें की संख्या महाराष्ट्र में सर्वाधिक है और राज्य की ठाकरे सरकार द्वारा अपनी नाकामी को ढांकने हेतु कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों के आंकडों को छिपाया जा रहा है. इस आशय का आरोप भाजपा नेता किरीट सोमय्या द्वारा लगाया गया है.
ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए किरीट सोमय्या ने कहा कि 1 से 23 अप्रैल के दौरान वसई-विरार शहर में 201 मरीजों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हुई. किंतु पालिका द्वारा इस दौरान कोरोना से केवल 23 मौतें होने की जानकारी दर्शायी गयी है तथा मामला उजागर होने पर वसई-विरार के आयुक्त ने कहा कि, उन्होंने निजी अस्पतालों में हुई मौतों को नहीं जोडा था. इसी तरह ठाणे की श्मशान भूमि में विगत 13 दिनों के दौरान 309 कोरोना मृतकोें के पार्थिव पर अंतिम संस्कार हुए. किंतु ठाणे मनपा क्षेत्र में केवल 57 कोरोना संक्रमितों की मौत होने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई. इसी तरह 1 जनवरी से 13 अप्रैल तक वसई-विरार में कुल 295 कोविड संक्रमितों की मौत हुई. जबकि मनपा के पास केवल 52 मौतों की जानकारी है. यानी अकेले वसई-विरार में ही प्रशासन द्वारा 243 कोविड मौतों के आंकडों को छिपा लिया गया. यहीं काम समूचे राज्य में भी हो रहा है. ऐसा आरोप किरीट सोमय्या द्वारा लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button