महाराष्ट्र

ठाकरे सरकार मेरा फोन टैप करा रही है : सोमैया

वायरल हुए आडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं : कर्वे

मुंबई/दि.4 – प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता प्रसाद कर्वे के दस्तावेज लेने संबंधी कथित आडियो वायरल होने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने राज्य सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है.
रविवार को ठाणे में सोमैया ने कहा कि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मेरा फोन टैप करा रहे हैं. सोमैया ने कहा कि, मुझे मंत्री परब द्बारा किए अनियमितता से जुडी जानकारी किसने दी है यह मायने नहीं रखता है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि, मुझे दी गई जानकारी सही है. दूसरी ओर रत्नागिरी में कर्वे ने कहा कि, मैंने परब के खिलाफ सोमैया को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. वायरल हुए आडियो क्लिप मेें मेरी आवाज नहीं है. उस क्लिप की जांच होनी चाहिए. इसी बीच सोमैया ने दावा किया है कि, वे महाविकास आघाडी के मंत्रियों और नेताओं को मिलाकर 20 नेताओं के घोटाले को उजागर करेंगे.
उन्होंने कहा कि, फिलहाल महाविकास आघाडी के मंत्रियों और नेताओं को लेकर 14 लोगों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कार्रवाई शुरु है. 31 दिसंबर तक 20 लोगों के खिलाफ घोटालों के सबूत सबके सामने रखूंगा.

Related Articles

Back to top button