महाराष्ट्र

ठाकरे गुट ने मांगी 23 सीटे, कांग्रेस ने किया इंकार

मविआ में सीटों के बंटवारे को लेकर बढ सकती है तकरार

मुंबई/दि.28 – महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें है, जिनका महाविकास आघाडी के तहत कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना उबाठा ऐसे तीन दलों को आपस में बंटवारा करना है. लेकिन कई सीटों को तीनों दलों के उम्मीदवार चुनाव लडने की इच्छा रखते है. जिसके चलते सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस सकता है. साथ ही तीनों दलों के बीच तकरार भी हो सकती है. इसी बीच यह जानकारी सामने आयी है कि, हाल ही में हुई मविआ नेताओं की बैठक में ठाकरे गुट ने लोकसभा चुनाव हेतु अपने लिये 23 सीटों की मांग की थी. परंतु कांग्रेस की ओर से इस मांग को अमान्य कर दिया.

इस संदर्भ में कांग्रेस नेता संजय निरुपम की ओर से कहा गया कि, शिवसेना का अब दो गुटों में विभाजन हो गया है. यद्यपि ठाकरे गुट ने 48 में से 23 सीटे मांगी थी. परंतु अब उनके कई वरिष्ठ नेता शिंदे गुट के साथ है. जिसके चलते ठाकरे गुट के पास पर्याप्त उम्मीदवार ही नहीं है. ऐसे में वे इतनी सीटे लेकर क्या करेंगे.

Related Articles

Back to top button