धामणगांव रेलवे/ दि. 27– मूलत: शहर के रहनेवाले तथा पुलिस स्टेशन खदान अकोला के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे की पदोन्नति पुलिस उप अधीक्षक पर कर दी गई है. कर्तव्यदक्ष थानेदार के रूप में पहचान रखनेवाले सायरे की महत्वपूर्ण पद पर पदोन्नति किए जाने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
धनंजय सायरे की हाल ही में पदोन्नति पर एन्टी करप्शन ब्यूरो में तबादला कर दिया गया था. उसके बाद वे 18 नवंबर 2024 को अकोला जिले में पुन: नियुक्त हुए थे. धनंजय सायरे 15 नवंबर 2024 से डीवायएसपी पद पर मुंबई में नियुक्त किए गये. एन्टी करप्शन ब्यूरो से तबादला होकर उन्होंने गडचिरोली में साढे तीन साल सेवा दी. वे गडचिरोली जैसे दुर्गम क्षेत्र के नक्सली इलाके में साढे तीन साल तक रहे. उनके मार्गदर्शन में 5 नक्सलवादियों ने आत्मसमर्पण किया था. यह विशेष उल्लेखनीय है. उनके द्बारा किए गये इस कार्य पर उनका मुंबई पुलिस आयुक्तालय में विशेष सत्कार किया गया था. धनंजय सायरे ने अपनी सेवा विदर्भ के यवतमाल, पुसद, वर्धा, चंद्रपुर, अमरावती, देवली तथा सीआयडी में भी दी.