बुलढाणामहाराष्ट्र
बुलढाणा के ‘उस’ बालक की मृत्यु लू से नहीं बल्कि मस्तिष्क ज्वर के कारण

बुलढाणा /दि.14– राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान काफी बढ गया है. विदर्भ में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. चंद्रपुर में भी तापमान बढता जा रहा है. ऐसे में बुलढाणा में उष्माघात के कारण एक बालक की मृत्यु होने की जानकारी सामने आते ही खलबली मच गई थी.
शेगांव के संत गजानन महाराज कॉन्व्हेंट के 12 वर्षीय छात्र संस्कार सोनटक्के की मृत्यु हुई. उसकी मृत्यु उष्माघात से होने का पता चला. इस घटना से दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था. लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन ने संपूर्ण जांच की. इसमें संस्कार की मृत्यु लू से नहीं, बल्कि विषाणुजन्य मस्तिष्क ज्वर से होने की बात सामने आयी. इस बाबत अकोला मनपा के वैद्यकीय विभाग के डॉ. आशीष गिर्हे ने स्पष्टिकरण दिया है.