महाराष्ट्र

‘अब नहीं होगी वह गलती’

उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को दी सूचनाएं

* अप्रैल-मई में चुनाव की संभावना
मुंबई/दि.21-मुंबई महापालिका चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने काम करना शुरू कर दिया है और इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि शिवसेना में फूट के बाद भी ये पहला बीएमसी चुनाव है.
मुंबई के कुर्ला व कलिना निर्वाचन क्षेत्र के विभाग नंबर 6 के प्रमुख के रूप में सोमनाथ सापले की नियुक्ति के बाद, पदाधिकारी और शिवसैनिक उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री गए. उस समय चुनाव के अनुरूप उद्धव ठाकरे ने उनका मार्गदर्शन किया. मुंबई महापालिका के चुनाव अप्रैल या मई में होंगे, इस बात की प्रबल संभावना है. इसलिए सभी को शाखा के अनुसार दिया गया काम करना चाहिए, यह आह्वान शिवसेना उबाठा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया. विधानसभा में मिले अनुभव को देखते हुए सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो गलती हुई वह दोबारा नहीं होगी, ऐसी अपील उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से की.
उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं, लेकिन अब मैं शॉक मैन बन गया हूं, ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा. उद्धव ठाकरे ने विपक्ष को चेतावनी भी दी है कि देखते हैं कौन कितना झटका देता है. हम उन्हें एकही बार झटका देंगे, और वह भी ऐसा देंगे की ऐसा दोबारा नहीं देखने मिलेगा.
राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव अगले कुछ महीनों में होंगे, ऐसा लग रहा है. क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट इसी महीने चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर अंतिम सुनवाई करेगा. इसलिए राजनीतिक दल काम में जुटे है.

Back to top button