फरार आरोपी 22 साल बाद धरा गया
बुलढाणा/दि.16– हत्याकांड में न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद फरार हुए आरोपी को 22 साल बाद गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. अपनी पहचान छुपाकर यह आरोपी रहता था. लेकिन स्थानीय अपराध शाखा के दल ने अपना कौशल्य दिखाते हुए ठाणे जिले के काशी गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए आरोपी का नाम बीड जिले के राक्षस भुवन निवासी बालू बाबुराव काले उर्फ पोपट भाऊसाहेब खोले है.
जानकारी के मुताबिक 1995 में हिवरखेड थाना क्षेत्र में इस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था. पुलिस ने जांच-पडताल कर खामगांव के अतिरिक्त सत्र न्यायालय में चार्जशीट दायर की थी. 1 अगस्त 2002 को न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी. तब से आरोपी फरार हो गया था. इस दौरान उसने उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में गुहार लगाई थी. वहां उसकी अपील खारिज हो गई थी. पश्चात वह फरार हो गया. अपनी पहचान छिपाकर वह विविध स्थानों पर रहता था. खामगांव न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट भी जारी किया था. इसके तहत स्थानीय अपराध शाखा ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष दल नियुक्त किया. पुलिस खोजबीन करती रहने की भनक लगने से वह बार-बार अपने स्थल बदल रहा था.