अकोलामहाराष्ट्र

टाकली खुर्द की सरपंच और उसके पिता को रिश्वत लेते हुए एसीबी के दल ने पकडा

अकोला जिले दहीहंडा थाने में कार्रवाई शुरु

अकोला/दि.7- अकोला जिले के अकोट तहसील में आनेवाले टाकली खुर्द गांव की महिला सरपंच और उसके पिता अकोला एसीबी के अधिकारियों ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. इस घटना से अकोला जिले में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक टाकली खुर्द गांव के खुले लेआऊट में हुए प्लॉट पर घर निर्माण के लिए अनुमति देने के लिए शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए की मांग कर 10 हजार रुपए एडवांस माग लिए गए थे. शिकायतकर्ता ने इस बाबत अकोला एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी. आज एसीबी के दल ने टाकली खुर्द ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में जाल बिछाकर सरपंच प्रज्ञा दामोधर व पिता जगजीवन दामोधर को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. दोनों को कब्जे में लेकर दहीहंडा थाने में आगे की कार्रवाई के लिए ले जाया गया है.

Back to top button