महाराष्ट्र

मासूमों की हत्या कर २८ साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

नवंबर १९९४ में हुई थी वारदात, अन्य दो आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

मुंबई/ दि.३१ -छेडछाड़ का विरोध करने पर एक २७ वर्षीय महिला और उसके चार छोटे बच्चों की हत्या कर २८ सालों से फरार एक आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विदेश में काम कर रहे आरोपी को उस समय हवाई अड्डे पर पकडा गया जब वह छुट्टी मनाने घर वापस लौट रहा था. इस मामले में अभी दो फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश है. मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस की अपराध शाखा ने इंस्पेक्टर अविराज कुराडे की अगुआई में काफी कोशिश के बाद आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया, गिरफ्तार आरोपी का नाम राजकुमार चौहान उर्फ सावलाला उर्फ काल्या है.
* महिला से छेडछाड़ को लेकर हुआ था विवाद
यह वारदात १६ नवंबर १९९४ को ठाणे जिले के काशीमीरा इलाके में हुई थी. पेणकर पाडा में पत्नी जगरानी देवी प्रजापति और चार बच्चों के साथ रहने वाले राजनारायण प्रजापति का आरोपियों से विवाद हो गया था. दरअसल, आरोपियों ने प्रजापति की पत्नी से छेडछाड़ की थी.इसी बात को लेकर उसी इलाके में रहने वाले तीन आरोपियों से उनका झगड़ा हुआ.इसके बाद आरोपी अनिल सरोज, सुनील सराज और राजकुमार चौहान ने जब प्रजापति घर पर नहीं थे, उनकी पत्नी जगरानी देवी, ५ साल के बेटे प्रमोद, तीन और साल की बेटियां पिंकी और पिंटू के साथ तीन महीने के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आरोपी फरार थे. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी कतर में एक कंपनी में काम करता है. हर दो साल में परिवार से मिलने गांव आता है. आरोपी पिछली बार २०२० में आया था. पुलिस ने आरोपी के पासपोर्ट की जानकारी हासिल की और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करा दिया. इसके बाद गुरुवार को जैसे ही वह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे रोक लिया.

Related Articles

Back to top button