महाराष्ट्रयवतमाल

पुलिस को चकमा देकर आरोपियों का पलायन

पांढरकवडा /दि.21 – कलापुर के न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आये आरोपियों ने लघुशंका के लिए जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर पलायन कर लिया. यह घटना 19 मार्च को अपरान्त 5 बजे के दौरान पांढरकवडा थाना क्षेत्र में आने वाले कोंघारा गांव में घटित हुई. पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गए. फरार हुए आरोपियों के नाम थिरुपति गडवेणी (47) और सागर थिरुपति गडवेणी (25) है.
सागर गडवेणी ने थिरुपति को भगाने में सहायता की रहने का आरोप है. थिरुपति गडवेणी के खिलाफ वणी पुलिस स्टेशन में कुछ दिन पूर्व मामला दर्ज हुआ था. 19 मार्च को आरोपी का अटक वॉरंट शामिल करने के लिए बैंक के प्रतिनिधि मोहन कवडुजी गुरनुले और वणी थाने का जवान निरंजन थिरडकर व चंद्रभान दिये हुए पते पर गये, तब आरोपी को वॉरंट बाबत मौखिक जानकारी दी और वॉरंट के रकम की मांग की. लेकिन आरोपी ने रकम देने में असमर्थता दर्शायी. आरोपी को कब्जे में लेकर केलापुर के न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए ले जाया जा रहा था. तब आरोपी कोंघारा के पास लघुशंका करने के बहाने वाहन से नीचे उतरा पुलिस जवान से धक्कामुक्की कर भाग गया. पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी थिरुपति गडवेणी और सागर गडवेणी के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 121 (1), 262, 49, 212, 52, 140 (3) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button