महाराष्ट्रयवतमाल

नौकरी का झांसा देकर ठगी करनेवाले पुणे के वाघोली और नागपुर से आरोपी धरे गए

यवतमाल जिले के रालेगांव की घटना

यवतमाल/दि.9– नौकरी का प्रलोभन देकर युवक के साथ 18 लाख रुपए की जालसाजी करनेवाले पुणे के वाघोली सहित नागपुर से एक को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई यवतमाल एलसीबी के दल ने बुधवार को की. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर रखने के निर्देश दिए गए है. पकडे गए जालसाजो के नाम पुणे के वाघोली निवासी मल्लिकार्जुन पाटिल (45) और नागपुर निवासी अनुराग चव्हाण है.
रालेगांव शहर के माता नगर के पराग मानकर ने रालेगांव थाने में शिकायत दर्ज की थी. पराग मानकर नामक युवक को वाघोली पुणे के मल्लिकार्जुन पाटिल और उसके अन्य साथियों ने नौकरी का प्रलोभन दिखाकर 18 लाख रुपए और कागजपत्र मांग लिए. पश्चात टालमटोल जवाब देकर पैसे लौटाने से इंकार किया. साथ ही नौकरी पर न लगाते हुए 18 लाख रुपए की जालसाजी की. यह घटना रालेगांव और पुणे में 4 अप्रैल से 4 मई 2024 के दौरान घटी. पश्चात पुलिस ने वाघोली पुणे के मल्लिकार्जुन पाटिल और उसके अन्य 5 साथियों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. इस घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच एलसीबी को सौंपी गई. एलसीबी के दल ने आरोपियों की तलाश कर पुणे के वाघोली से मल्लिकार्जुन पाटिल और नागपुर से अनुराग चव्हाण को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पश्चात गुरुवार 8 अगस्त न्यायालय में पेश कर उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया है. मामले की जांच एलसीबी निरीक्षक ज्ञानोबा देवकते के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक वाढवे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button