फाईनेंस कर्मचारी को लुटनेवाले आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
दुपहिया वाहन व नकद राशि सहित 1.20 लाख रुपए का माल जब्त
धारणी/दि.13– स्वतंत्र मायक्रो फायनान्स कंपनी के वसूली अधिकारी पर हमला कर तीन नकाबपोशो ने 74 हजार रुपए नकद लूट लिए थे. इस घटना के बाद फरार आरोपियों में से दो को धारणी और ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मध्य प्रदेश के मोहनगढ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन आरोपियों से 62 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित कुल 1 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है. आरोपी का नाम मोहनगढ निवासी सुरेशसिंह गुलाबसिंह सिसोदिया (39) और बारातांडा ग्राम निवासी रमेश मुन्ना सिसोदिया (25) है.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोकरखुर्द ग्राम निवासी पवनकुमार शांतीलाल मोरे (24) नामक युवक स्वतंत्र मायक्रो फायनान्स कंपनी का वसूली अधिकारी है. वह 9 जून को अपनी मोटर साईकिल से धारणी थाना क्षेत्र के चेंडो ग्राम में वसूली कर दाबियाखेडा मार्ग से वापस लौट रहा था. तब रात के समय मोटर साईकिल पर सवार तीन नकाबपोशो ने लाठी से हमला कर उसके पास से नकद 74 हजार 800 रुपए लूट लिए थे. इस प्रकरण में थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्ववाला दल लुटेरो की तलाश में जूट गया था. साथ ही ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सचिन पवार का दल भी जांच में जूट गया. तब थानेदार अशोक जाधव को जानकारी मिली कि, इस घटना को सुरेशसिंह सिसोदिया और रमेश सिसोदिया ने अंजाम दिया है. तब पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी. यह दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के मोहनगढ में रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने उन्हें दबोच लिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.