महाराष्ट्र

विमान कंपनी को धमकी देनेवाला आरोपी गोंदिया शहर का

10 वर्ष पूर्व छोडा था गांव

* वर्ष 2023 में किताब भी की थी प्रकाशित
नागपुर/दि.30– देश के विविध हवाईअड्डों को बम से उडाने की धमकी देनेवाले आरोपी का पर्दाफाश हुआ है. संबंधित आरोपी गोंदिया शहर का है. पुलिस दल ने उसकी शिनाख्त की है. आरोपी का नाम जगदीश उईके (35) है. उसने ई-मेल भेजकर हवाईअड्डों को बम से उडाने की धमकी दी थी.
पिछले कुछ दिनों से हवाईअड्डों को उडाने की धमकी आने से विमान सेवा प्रभावित हुई थी. दिवाली के पूर्व 25 से 30 अक्तूबर के दौरान कुछ आतंकवादी संगठना 30 स्थानों पर बम विस्फोट करेगी. इस बाबत की ई-मेल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महासंचालक रेलवे सुरक्षा दल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृहराज्य मंत्री को भेजे गए थे. पश्चात नागपुर पुलिस सतर्क हो गई. ई-मेल भेजनेवाले युवक की पुलिस ने शिनाख्त की. उसके ई-मेल के मुताबिक 6 हवाईअड्डे यह आतंकवादी संगठना जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर है. इसके अलावा विविध विमान कंपनियों के 31 विमान का अपहरण किया जानेवाला है. उनके पास 25 एमबीए-एमटीआर-10 यह गोपनीय टुलकीट कोड है. इस कोड का अर्थ 5 बाजार, 5 बस स्टैंड, 6 हवाईअड्डे, 5 मंदिर, 5 रेलवे स्टेशन होता है. यह ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है, ऐसा उसमें दर्ज था. उसने 28 अक्तूबर तक फडणवीस से भेंट कर देने बाबत भी लिखा था. जगदीश फिलहाल फरार है. उसकी तलाश जारी है. उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद ही उसने ऐसा ई-मेल क्यों, कैसे और किसकी सूचना पर भेजा यह सामने आएगा, ऐसा पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंघल ने स्पष्ट किया.

* 2011 में जगदीश उईके की हुई थी गिरफ्तारी
इसके पूर्व जगदीश को वर्ष 2011 में आतंकवादियों पर लेख लिखने के मामले में गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आ रही है. लेकिन बम विस्फोट संबंध में संपूर्ण जानकारी देने के लिए जगदीश उईके ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने की शर्त रखी है. जांच के दौरान नागपुर पुलिस की विशेष शाखा के दल को 21 अक्तूबर को जगदीश द्वारा ई-मेल भेजे जाने का पता चला.

* और 100 विमान में बम रखने की धमकी
मुंबई – देश की विविध विमान कंपनियों के करीबन 100 से अधिक विमानों में बम रखने की धमकी मंगलवार को दी गई, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी. गत 16 दिनों में देश में और अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर उडाण भरनेवाले 510 विमानों में बम रखने की धमकी दी गई है. इसमें अधिकांश धमकी सोशल मीडिया पर मिली है.

Related Articles

Back to top button