महाराष्ट्र

गठबंधन खत्म हो चुका है

संजय राउत और नाना पटोले के सामने बोले प्रकाश आंबेडकर

* सीट शेयरिंग की मीटिंग में आए थे
मुंबई/दि.2– मुंबई में शुक्रवार को सीट शेयरिंग को लेकर महा विकास अघाड़ी (चत-) की दूसरी मीटिंग हुई। इसमें वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष और डॉ. भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर भी शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद आंबेडकर होटल से नीचे आए तो उन्होंने मीडिया से कहा कि I.N.D.I. लगभग खत्म हो चुका है.

प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कोई  I.N.D.I. नहीं है. नीतीश कुमार, आप, ममता बनर्जी अलग हो गए हैं. बची समाजवादी पार्टी, उसने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. हालांकि यह माना जा रहा है कि समाजवादी I.N.D.I. के साथ ही रहेंगे. महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी का हाल मैं I.N.D.I.जैसा नहीं होने दूंगा.

आंबेडकर के इस बयान के दौरान शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि बाद में संजय राउत ने मामला संभालते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, गठबंधन मजबूत है.

Related Articles

Back to top button