महाराष्ट्रयवतमाल

सरपंच को संतप्त ग्रामीणों ने बांधकर लाया एसडीओ कार्यालय

उपविभागीय कार्यालय में मचा जबरदस्त हडकंप

* जलजीवन योजना के काम लटकने से संतप्त हुए ग्रामीण
यवतमाल /दि. 13– ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल के जरिए जलापूर्ति करने का आश्वासन देते हुए जलजीवन मिशन का काम शुरु किया गया था. यह योजना मार्च 2024 में ही पूरी होनी चाहिए थी. परंतु ठेकेदार द्वारा योजना के काम को काफी सुस्त रफ्तार से किया गया. जिसके बाद योजना के काम को समयावधि दी गई. लेकिन काम के लिए निधि नहीं मिलने की वजह से जलजीवन योजना का काम बीच में ही रुक गया और अब गर्मी के मौसम दौरान ग्रामीण क्षेत्र की जनता को जलकिल्लत की समस्या का सामना करना पड रहा है. ऐसे में गांववासियों का गुस्सा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों पर फूट रहा है. इसी के तहत पुसद तहसील अंतर्गत सावरगांव के सरपंच को रस्सी से बांधकर उसे उपविभागीय कार्यालय में लाया गया तथा उसे बेईमान सरपंच घोषित करते हुए उसका निषेध किया गया.
बता दें कि, पानी की समस्या को हल करने हेतु यवतमाल जिले में 1539 योजनाओं के काम शुरु किए गए. जिसके लिए 896 करोड रुपयों की आवश्यकता है. इसमें से केवल 257 योजनाओं का काम ही पूरा हुआ है तथा 1282 योजनाओं के काम अधर में लटके हुए है. जबकि अब तक इन योजनाओं पर 385 करोड रुपए खर्च किए जा चुके है. वहीं अब काम हेतु निधि नहीं मिलने की वजह को आगे करते हुए ठेकेदारों ने अपने काम को बंद कर दिया है. जिसकी वजह से कई गांवों में फरवरी माह के दौरान ही जलकिल्लत की समस्या दिखाई देनी शुरु हो गई है. ऐसे में जलकिल्लत की समस्या से झुज रहे गांववासियों का गुस्सा ग्रांप पदाधिकारियों पर फूट रहा है.

* इसी के तहत सावरगांव के सरपंच को गांववासियों ने रस्सी से हाथ बांधकर अपने साथ एसडीओ कार्यालय लाया और उसका जमकर निषेध भी किया.

Back to top button