महाराष्ट्र दुय्यम सेवा परीक्षा की घोषणा
एमपीएससी ने जारी किये 666 पदों के लिए विज्ञापन
मुुंबई/दि.28- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग एमपीएससी ने कुछ दिनों पहले राज्य सेवा के पदों हेतु विज्ञापन जारी किया था. वहीं अब एमपीएससी ने महाराष्ट्र दुय्यम सेवा अराजपत्रित गट-ब संयुक्त पूर्व परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी किया है. जिसके तहत एमपीएससी द्वारा 666 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है.
एमपीएससी द्वारा जारी किये गये विज्ञापन के अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक के 376, राज्य कर निरीक्षक के 190 व सहायक कक्ष अधिकारी के 100 पदों हेतु भरती प्रक्रिया चलायी जायेगी. इसके लिए 26 फरवरी 2022 को परीक्षा ली जायेगी. इस हेतु 29 अक्तूबर की दोपहर 2 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 नवंबर तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए सामान्य प्रवर्ग के उम्मीदवारों को 544 रूपये तथा पिछडावर्गीय उम्मीदवारों को 344 रूपयों का परीक्षा शुल्क अदा करना होगा.
* अराजपत्रित गट-ब मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित
बता दें कि गत रोज ही महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा अराजपत्रित गट-ब संवर्ग की मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित की गई है. जिसके अनुसार 22 जनवरी 2022 से 12 फरवरी 2022 के दौरान गट-ब की मुख्य परीक्षा ली जायेगी. जिसके तहत पीएसआई, सहायक कक्ष अधिकारी व राज्य कर निरीक्षक पदों के लिए मुख्य परीक्षा होगी. महाराष्ट्र दुय्यम सेवा गट-ब मुख्य परीक्षा-2020 का संयुक्त पेपर 22 जनवरी को होगा. वहीं पुलिस उपनिरीक्षक पद हेतु दूसरा पेपर 29 जनवरी, सहायक कक्ष अधिकारी पद हेतु दूसरा पेपर 5 फरवरी तथा राज्य कर निरीक्षक पद हेतु दूसरा पेपर 12 फरवरी को होगा.