उपेक्षितों को ‘गाडगे बाबा अन्नछत्र’ का आधार
दादर की संत गाडगे बाबा धर्मशाला ट्रस्ट का उपक्रम
मुंबई./दि.२३ – निष्काम कर्मयोगी संत गाडगे बाबा की सेवा कार्य का चित्र माया नगरी मुंबई में स्पष्ट रुप से दिखायी दे रहा है. यहां पर साल के ३६५ दिन देशभर के उपेक्षितों को ‘गाडगे बाबा अन्नछत्र’ के माध्यम से निशुल्क भोजन दिया जा रहा है. संत गाडगे बाबा धर्मशाला दादर के मुख्य व्यवस्थापक प्रशांत देशमुख के मार्गदर्शन में यह उपक्रम चलाया जा रहा है. दिन में गांव-गांव घूमकर ग्रामस्वच्छता करने वाले और रात में गोपाला गोपाला देवकीनंदन गोपाला इस किर्तन के माध्यम से जनजागृति करने वाले दिमाक और मन को स्वच्छ करने वाले वैराग्य मूर्ति संत गाडगे बाबा के कार्य राज्य के विविध स्थानों पर आज भी जारी है.
ऐसे कर्मयोगी संत गाडगे बाबा महाराज का आदर्श आत्मसात कर गाडगे बाबा के एकनिष्ठ सेवक अच्यूतराव गुलाबराव उर्फ दादासाहब देशमुख के पोते तथा दादर धर्मशाला के मुख्य व्यवस्थापक प्रशांत देशमुख गाडगे बाबा के दशसूत्रीय कार्य अनुसार समाज कार्य कर रहे है. उनके द्वारा दादर (मुंबई) की संत गाडगे बाबा धर्मशाला में अन्नछत्र अभियान शुरु किया गया है. यहां पर देशभर से आए कैंसर पीडित मरीजों को निशुल्क भोजन दिया जाता है. २००५ से माया नगरी मुंबई में यह उपक्रम जनसयोग से शुरु किया गया है.
-
अन्नछत्र अभियान देशभर में शुरु किया जाएगा
अन्नदान का महत्व आज भी अबाधित है. यह बात ध्यान में रखते हुए देशभर के सरकारी अस्पतालों में भी संत गाडगे बाबा अन्नछत्र अभियान चलाया जाएगा. कैंसर ग्रस्त मरीजों को अच्छे आहार की आवश्यकता होती है. इस बात को ध्यान में रखकर २००५ से अन्नछत्र अभियान शुरु किया गया है. जिसमें गाडगे बाबा धर्मशाला में आने वाले लाखो मरीजों के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है.
– प्रशांत देशमुख,
मुख्य व्यवस्थापक संत गाडगे बाबा धर्मशाला ट्रस्ट दादर