महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पंचगंगा नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव मिले

इचलकरंजी/दि.17 – पंचगंगा नदी में डूबे दो बच्चों के शव करीब 24 घंटे के बाद कल शुक्रवार को बरामद कर लिए गए. इसमें से एक बच्चे की शिनाख्त तन्मय तुषार सपकाल (15, मुंबई) के तौर पर हुई है. वहीं दूसरे बच्चे की अब तक पहचान नहीं हो पायी. पता चला है कि, मुंबई निवासी तन्मय सपकाल छूट्टी बिताने हेतु इचलकरंजी में रहने वाले अपने मामा के यहां आया था और गुरुवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ पंचगंगा नदी में नहाने व तैरने के लिए पहुंचा था. इस समय बांध से पानी छोडे जाने के चलते नदी में पानी का बहाव काफी तेज था और नदी में एक 12 वर्षीय लडका डूबता दिखाई देने पर तन्मय सपकाल उसे बचाने के लिए पानी में उतरा. लेकिन उसके साथ ही पानी में बह गया था. यह देखकर तन्मय के दोस्तों ने मदद के लिए चिख-पुकार की और आपातकालीन विभाग ने तुरंत नदी में खोज अभियान चलाया. परंतु गुरुवार को दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला. वहीं शुक्रवार की सुबह 12 वर्षीय बच्चें का तथा शाम 6 बजे के आसपास तन्मय का शव बरामद हुआ.

Back to top button