महाराष्ट्रवाशिम

बांध में डूबे बालक का शव बाहर निकाला

वाशिम जिले के पूर्णा बांध की घटना

वाशिम/दि.18– दोस्तो के साथ पूर्णा बांध में गए एक 12 वर्षीय बालक की डूब जाने से मृत्यु हो गई. बच्चे का शव बांध से निकालने में पिंजर के मानव सेवा आपदा प्रबंधन फाऊंडेशन, संत गाडगेबाबा आपातकालीन खोज व बचाव दल को अथक परिश्रम के बाद सफलता मिली.
उल्लेखनीय है कि, मंगरुलनाथ निवासी मो. हुजेफ मो. रियाजउद्दीन (12) नामक बालक ईद निमित्त अपने चार-पांच दोस्तो के साथ पूर्णा बांध गया था. इस दौरान उसे बांध के पानी की गहराई का अनुमान नहीं होने से वह बांध में डूब गया. घटना की जानकारी मंगरुलनाथ के तहसीलदार शीतल बंडकर को मिलते ही उन्होंने तत्काल पिंजर के मानव सेवा आपदा प्रबंधन फाऊंडेशन और संत गाडगेबाबा आपातकालीन खोज व बचाव दल के प्रमुख दीपक सदाफले को दी. जानकारी के आधार पर सदाफले ने तत्काल मंगरुलनाथ शाखा के अतुल उमाले, गोपाल गिर्हे, लखन खोडे, मुन्ना मुंडे, रोहन डोंगरे, सिद्ध इंगोले, शिवा आडात को घटनास्थल भेजा और बालक का शव बाहर निकाला. घटनास्थल पर नागरिको की भारी भीड जमा हो गई थी.

 

Related Articles

Back to top button